भारतीय टीम में विद्या भारती के आठ खिलाड़ी

eight players of vidya bharati included in indian contingent to morroco
Published on

विश्व स्कूल खेलकूद के लिए भारतीय टीम में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के आठ खिलाड़ियों को चुना गया है. यह खेल उत्तर अफ्रीकी देश मोरक्को में दो से नौ मई तक आयोजित किए जाएंगे.

क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख जगदीश सिंह के अनुसार भारतीय टीम में चयनित खिलाड़ी हैं - अभिषेक सिंह (शॉटपुट), दीपक यादव (पोलवॉल्ट), अर्पित यादव, मोहम्मद दानिश व इरफान खान (जेवलिन थ्रो), अफसार अहमद (हैमर थ्रो), राज यादव व वैभव चौरसिया (जिमनास्टिक्स). इनमें अभिषेक, दीपक, दानिश, राज व वैभव राजापुर स्थित रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के छात्र हैं. अर्पित, इरफान व अफसार सिविल लाइंस स्थित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं. फ्रांस में हुए पिछले वर्ल्ड स्कूल गेम्स में पोलवॉल्टर दीपक ने कांस्य पदक जीता था.

क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख ने बताया कि बैंकाक में हुए यूथ एशियन गेम्स में विद्या भारती के अविनाश यादव ने जेवलिन थ्रो में कांस्य पदक अर्जित किया. स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में 120 खिलाडि‌यों ने भाग लिया. उन्होंंने सात स्वर्ण, सात रजत व आठ कांस्य पदक जीते. किशोर वर्ग में अभिषेक सिंंह ने शॉटपुट, अर्पित यादव ने जेवलिन थ्रो और दीपक यादव ने पोलवॉल्ट में नया रिकॉर्ड बनाया. मलखम प्रतियोगिता में बालिका टीम फेयरप्ले अवार्ड मिला. फेडरेशन की ओर से विद्या भारती को महात्मा गांधी स्वच्छ्ता ट्रॉफी दी गई, जिसे ओलंपियन सुशील कुमार के हाथों जगदीश सिंह ने लिया.