विद्या भारती का मुख्य उदेश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना : डॉ ललित

Image
विद्या भारती  का मुख्य उदेश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना : डॉ ललित
Published on

हरिभूमि समाचार पत्र के पृष्ठ - 3  से ...... विद्या भारती के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. ललित बिहारी गोस्वामी ने कहा कि विद्या भारती का मुख्य उदेश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है। देश भर में विद्या भारती के मार्गदर्शन में लगभग 25 हजार विद्यालय संचालित हैं। 15 से 17 मार्च को संस्थान की साधारण सभा-2019 गीता निकेतन आवासीय विद्यालय परिसर में होगी। इसमें पूरे देश भर से प्रतिनिधि मिलकर अपने कार्य की समीक्षा करते हुए भविष्य की योजना निश्चित करेंगे। शिक्षा के साथ सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए विद्या भारती देशभर में 4545 एकल विद्यालय व 5149 संस्कार केंद्रों का संचालन करती है, जिसमें विभिन्न कारणों से विद्यालय न जा सकने वाले बालकों के लिए शिक्षा व संस्कार की व्यवस्था होती है।