गीता निकेतन के दो पूर्व विद्यार्थी सिविल सेवा में चयनित

Two ex students of geeta niketan selected in civil services
Published on

शुक्रवार को घोषित किए गए सिविल सेवा परीक्षा 2017 में गीता निकेतन आवासीय विद्यालय के दो पूर्व विद्यार्थियों के चयन होने पर स्कूल प्रबंधन ने बधाई दी है. निकेतन आवासीय विद्यालय के प्राचार्य नारायण ¨सह, पूर्व प्राचार्य डॉ. ऋषि गोयल, प्रबंधक राजेंद्र कलेर, अध्यक्ष डॉ. विश्वराज ¨सह ने इस सफलता पर कुरुक्षेत्र की शिवानी और उत्तर प्रदेश के अभिषेक भाल को शुभकामनाएं दी. प्राचार्य ने कहा कि शिवानी ¨सगला ने इस महत्वपूर्ण परीक्षा में 121वीं रैंक तथा अभिषेक भाल ने 380वां रैंक हासिल किया है.

प्राचार्य नारायण सिंह ने बताया कि अभिषेक भाल के दादा जी पेशे से अध्यापक थे और पिता जी वकील हैं. छात्र अभिषेक भाल ने 2008 में गीता निकेतन आवासीय विद्यालय के छात्रावास में रहकर 12वीं की परीक्षा उताीर्ण की, बाद में आईआईटी, बीएचयू से बीटेक पास की. वर्तमान में दिल्ली में रहकर सिविल सेवा की तैयारी कर रहे थे. दोनों ही छात्रों के परिणाम की खबर सुनने के बाद विद्यालय एवं दोनों के परिवारों में खुशी का माहौल है.