गीता निकेतन में आज विद्या भारती की राष्ट्रीय सभा

Image
गीता निकेतन में आज विद्या भारती की राष्ट्रीय सभा
Published on

गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में 15 से 17 मार्च तक विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की साधारण सभा का आयोजन किया जाएगा। विद्या भारती के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. ललित बिहारी गोस्वामी ने बताया कि बैठक में देशभर से 300 से अधिक प्रतिनिधि अपने कार्य की समीक्षा करते हुए भविष्य की योजना बनाएंगे। डॉ. गोस्वामी ने बताया कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान शिक्षा जगत में काम करने वाला सबसे बड़ा संगठन है। देशभर में विद्या भारती के मार्गदर्शन में 25 हजार विद्यालय संचालित हैं। स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया एसजीएफआई में विद्या भारती के स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों ने 358 पदक जीते हैं। उनके साथ विद्या भारती के प्रदेश संगठन मंत्री बालकिशन, ग्रामीण शिक्षा विकास समिति के प्रदेश मंत्री चेतराम, संजय चौधरी और प्राचार्य नारायण सिंह मौजूद रहे। 

 विद्या भारती की राष्ट्रीय साधारण सभा के बारे में बताते डॉ. ललित बिहारी गोस्वामी।