Shikhar Singh, alumnus of Saraswati Shishu Mandir, brought laurels to Chhattisgarh

सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व छात्र भैया शिखर सिंह ने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया

            विद्या भारती छत्तीसगढ़ के अंतर्गत संचालित सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर 4 भिलाई, जिला दुर्ग के पूर्व छात्र भैया शिखर सिंह पिता श्री अजय कुमार सिंह ने जापान में होने वाली एशियन वालीबॉल चैंपियनशिप में चयन हुए हैं।


 प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय वालीवाल खिलाड़ी शिखर सिंह का चयन जापान में होने वाली 21 वीं एशियन वालीबॉल चैंपियनशिप के लिए किया गया है। भारतीय बालीवाल दल की घोषणा विगत दिनों हुई, जिसमें 24 सदस्यीय दल का कैंप 20 जुलाई से 7 सितंबर तक भुवनेश्वर में लगेगा। इसके बाद दल जापान के लिए रवाना होगी।
 गौरव  की बात यह है कि शिखर सिंह जूनियर भारतीय टीम के खिलाड़ी हैं। इनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, इनका चयन सीनियर टीम में किया गया है।
     ज्ञातव्य हो कि 2018-19 में 19वीं में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता पनामा बहरीन में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। साथ ही 67 वीं सीनियर नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता चेन्नाई में तथा 2017-18 में 44 वी सीनियर नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता पश्चिम बंगाल में शानदार प्रदर्शन कर नाम रोशन किया था।
 आपको बता दें कि शिखर भारतीय टीम के सबसे महत्वपूर्ण जगह पर खेलेंगे। शिखर ब्लाकर की पोजीशन पर खेलते हैं। ब्लाकर की पोजीशन टीम में सबसे महत्वपूर्ण होती है, जो विपक्षी टीम को पूरी तरह से अंक लेने में रोक कर रखती है।
 भैया शिखर सिंह सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर 4 भिलाई में कक्षा बारहवीं तक अध्ययन किए हैं। उनके पिता श्री अजय कुमार सिंह बजरंग पावर कंपनी में कार्यरत हैं। इस उपलब्धि के लिए विद्यालय परिवार के सभी आचार्यों सहित समिति सदस्य एवं विद्या भारती के छत्तीसगढ़ प्रांत के सभी सदस्यों ने बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं भेजी हैं।