विद्या भारती के पांच विद्यार्थियों का आईआईटी-जेईई मैन्स में चयन

सीबीएससी बोर्ड की ओर से आयोजित आईआईटी-जेईई मैन्स में स्थानीय विद्या भारती उच्च माध्यमिक के पांच छात्रों ने 12वीं में अध्ययनरत रहते हुए अखिल भारतीय मेरीट में स्थान प्राप्त करते हुए चयनित हुए. सीबीएससी की ओर से सोमवार को परिणाम जारी किया गया जिसमें विद्यालय के दिनेश कुमार का 2633, नलिन 3036, विकास खत्री 6470, शिवप्रसाद पडिहार 14450 व मुकेश कुमार 87700 रैंक प्राप्त की. विद्यालय संस्थान के निदेशक केएन भाटी ने बताया कि विद्यालय ही नहीं जिले के लिए शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धी है. बिना किसी कोचिंग के विद्यालय में शिक्षण करते हुए आईआईटी-जेईई मैन्स में चयनित होना व अच्छी रैंक लाना अपने आप में महत्व का विषय है.