VB Chhattisgarh Alumni-LJ Upendra Dwivedi became Deputy Chief of Army

LJ Upendra Dwivedi became Deputy Chief of Army, studied at Saraswati Shishu Mandir in Chhattisgarh

भारतीय सेना में सेना के उप प्रमुख के तौर पर बीते शनिवार को लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कार्यभार संभाल लिया है। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी इससे पहले 9 कॉर्प्स के कमांडर थे। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी की तैनाती से पहले भारतीय सेना में इस जिम्मेदारी को लेफ्टिनेंट जनरल चंडी प्रसाद मोहंती संभाल रहे थे।

लेफ्टिनेंट जनरल मोहंती को बीते फरवरी को आर्मी स्टाफ के उप प्रमुख बनाए जाने के बाद यह पद खाली था जिसके बाद लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी को यह जिम्मेदारी दी गई है।

सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी का छत्तीसगढ़ से एक पुराना रिश्ता रहा है। दरअसल ले. ज. उपेंद्र द्विवेदी ने अपने प्राथमिक शिक्षा छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर से पूरी की है जिसके बाद वह नेशनल डिफेंस एकेडमी में आगे की पढ़ाई के लिए चले गए।

उन्होंने वर्ष 1972-73 में अंबिकापुर के सरस्वती शिशु मंदिर से पांचवी कक्षा उत्तीर्ण की थी और इसके बाद जुलाई 1973 में उन्होंने सैनिक स्कूल रीवा में प्रवेश लिया था। इसके बाद उन्होंने वर्ष 1981 में एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी) में प्रवेश लिया।


सरस्वती शिशु मंदिर अंबिकापुर से प्राथमिक शिक्षा लेने वाले लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी की नेशनल डिफेंस एकेडमी से निकलने के बाद वर्ष 1984 के दिसंबर माह में जम्मू कश्मीर राइफल्स की 18वीं बटालियन में भर्ती हुई।

बीते 36 वर्षों से अधिक के देश सेवा के कार्यकाल में उन्होंने सेना के कई अहम पदों पर कार्य किया और अपने दायित्वों का निर्वहन किया।

भारतीय सेना के ऑपरेशन रक्षक के दौरान उन्होंने चौकीबल में विद्रोह के खिलाफ कार्रवाई में मुख्य भूमिका निभाई। इसके अलावा मणिपुर के असम राइफल सेक्टर में उन्होंने बटालियन का नेतृत्व भी किया।

लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को दो बार सेना कमांडर प्रशंसा के साथ सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा वह पैदल सेना के महानिदेशक भी रह चुके हैं।