All India meetings on central subjects, training, standards council, academic council and research

Image
All India meetings on central subjects, training, standards council, academic council and research
Image
All India meetings on central subjects, training, standards council, academic council and research
Image
All India meetings on central subjects, training, standards council, academic council and research
Published on

All India meetings on central subjects, training, standards council, academic council and research

केंद्रीय विषयों प्रशिक्षण, मानक परिषद्, विद्वत परिषद्, तथा शोध से संबंधित अखिल भारतीय बैठक

विद्या भारती विद्यालय महाशय चुन्नीलाल सरस्वती बाल मंदिर, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, हरि नगर, नई दिल्ली में दिनांक 14 सितंबर से 16 सितंबर, 2024 तक विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अंतर्गत चार केंद्रीय विषयों प्रशिक्षण, मानक परिषद्, विद्वत परिषद् और शोध से संबंधित अखिल भारतीय बैठक का आयोजन किया गया।

उद्घाटन सत्र का शुभारंभ अखिल भारतीय सह - संयोजक श्रीमान राम मनोहर शर्मा जी ने मंचस्थ अधिकारीवृंद माननीय डी. राम कृष्ण राव (अध्यक्ष, अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान ), श्री गोबिंद महंता (संगठन मंत्री,अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान) एवं आदरणीय कुलवीर शर्मा (महामंत्री, समर्थ शिक्षा समिति) का परिचय एवं स्वागत कराया।

आदरणीय गोबिंद महंता जी (संगठन मंत्री,अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान) ने प्रस्ताविकी के रूप में विचार-संप्रेषण किया। इस उद्घाटन सत्र में माननीय डी. रामकृष्ण राव (अध्यक्ष, अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान ) का उद्बोधन सभागार में उपस्थित समस्त विद्वतजनों को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में दिल्ली प्रांत के खेल प्रभारी माननीय गजराज सिंह जी,पश्चिमी विभाग की अध्यक्ष गीता अहूजा, मंत्री विजय कुमार गुप्ता ,उत्तरी विभाग मंत्री महेंद्र ,विद्यालय अध्यक्ष रोशन लाल गोयल और प्रधानाचार्य ऋतु सूद की सम्मानित उपस्थिति रही ।

अंत में बैठक में उपस्थित समस्त विद्वतजनों को व्यवस्था से संबंधित सूचनाएं दी गई।