भारतीय विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया नव संवत्सर
संवाद सहयोगी, कटड़ा : सेवा भारती की ओर से संचालित भारतीय विद्या मंदिर स्कूल में नव संवत्सर 2075 धार्मिक रिति रिवाज के साथ मनाया गया। इससे पहले स्कूल के प्रशासन ने हवन यज्ञ कर पूजा अर्चना में भाग लिया। स्कूल के विद्यार्थियों को भारती संस्कार के बारे में जागरूक किया। कहा कि भारतीय संस्कृति के अनुसार चैत्र नवरात्र में ही नववर्ष का आगमन होता है। इस मौके पर विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना कर अपनी पढ़ाई आरंभ की। इस मौके पर भारतीय विद्या मंदिर के प्रदीप कुमार, रमेश शर्मा, रोहिणी शर्मा आदि के अलावा बच्चों के परिजन व नागरिक मौजूद रहे।