Country's first digital school in Jaipur, children get relief from carrying heavy bags
Country's first digital school in Jaipur, children get relief from carrying heavy bags
देश का पहला डिजिटल स्कूल जयुपर में, भारी बैग ले जाने से बच्चों को मिली निजात
जयुपर। अब छात्रों को पढ़ने के लिए विद्यालय जाने पर पाठ्य-पुस्तकों और भारी बैग ले जाने की जरूरत नहीं होगी। ग्लोबल स्टैंडर्ड की शिक्षा देने के उद्देश्य से राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित आदर्श विद्या मंदिर देश का पहला बैगलेस स्कूल बन गया है। इस पहल से विद्या भारती के 3 हजार 480 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। आश्रय संस्था ने एडुफ्रंट के सहयोग से डिजिटल लर्निंग इकोसिस्टम पर आधारित पायलट प्रोजेक्ट वन टैबलेट पर चाइल्ड प्रोग्राम के तहत छठी से लेकर बारहवीं कक्षा तक के 25 शिक्षकों सहित 350 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित कर क्लासेज का डिजिटलाइजेशन किया है।
साइंस, इंनियरिंग और मैथमेटिक्स
टैबलेट पर साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स की ट्रेनिंग देकर छात्रों को आधुनिक शिक्षा के साथ टेक्नोलॉजी में भी निपुण बनाया जाएगा। यहां पर विद्यार्थी पाठ्य-पुस्तकों और ब्लैकबोर्ड के बिना शिक्षकों से टैबलेट के माध्यम से सभी विषय पढ़ रहे हैं। इसके लिए शिक्षकों और विद्यार्थियों को विशेष ट्रेनिंग दी गई है। डिजिटल क्लासेज का सकारात्मक पहलू यह भी है कि विद्यार्थी घर बैठे टैबलेट के माध्यम से शिक्षकों से प्रश्नों के उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। टैबलेट में पूरा पाठ्यक्रम समाहित किया गया है।