अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की साधारण सभा -15-17 मार्च 2019
विद्या भारती की साधारण सभा में देशभर से जुटेंगे शिक्षाविद्
15- 17 मार्च तक चलेगी सभा, विभिन्न गतिविधियों पर विस्तार से की जाएगी चर्चा
कुरुक्षेत्र। गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में 15 से 17 मार्च को विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की साधारण सभा होगी, जिसमें पूरे देश भर से प्रतिनिधि मिलकर अपने कार्य की समीक्षा करते हुए भविष्य की योजना निश्चित करेंगे। इस संबंध में प्रैस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्या भारती के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. ललित बिहारी गोस्वामी ने बताया कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान शिक्षा जगत में कार्य करने वाला सर्वाधिक बड़ा एवं अप्रतिम संगठन है जो विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास पर बल देता है। देश भर में विद्या भारती के मार्गदर्शन में लगभग 25000 विद्यालय संचालित हैं। भारतीय संस्कारों से संपन्न विद्यार्थी युगानुकूल आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर भारत के विचार संपन्न जागरूक नागरिक की भूमिका का भली-भांति निर्वहन कर सके, ऐसा विद्या भारती का सतत एवं सफल प्रयास रहता है। शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार पर बल देते हुए खेल, गणित एवं विज्ञान से संबंधित विविध विषयों पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षित किया जाता है, ताकि वे विभिन्न स्तरों पर होने वाली प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का अतुलनीय परिचय दें। प्रतिवर्ष परीक्षा परिणामों की दृष्टि से सभी बोर्डों की मेरिट सूची के साथ-साथ खेलों में (स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया) एसजीएफआई में प्राप्त पदकों की 358 संख्या इसकी साक्षी है। विद्या भारती देशभर में 4545 एकल विद्यालय व 5149 संस्कार केंद्रों का संचालन करती है।