किसान के बेटे वीरप्रताप की आईएएस में 92वीं रेंक

Image
Veerpratap scores 92nd rank in IAS
Image
Veerpratap scores 92nd rank in IAS
Published on

संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2017-18 में बुलंदशहर के शिकारपुर क्षेत्र के एक किसान के बेटे ने 92वीं रेंक लाकर परिवार और गांव के साथ-साथ जिले का नाम भी रोशन कर दिया है। बेटे की सफलता से जहां परिजन फूले नहीं समा रहे हैं, वहीं उसके घर पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। शिकारपुर के गांव नंगला दलपतपुर पोस्ट करोरा निवासी किसान सतीश राघव के पुत्र वीरप्रताप सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा के परिणाम में 92वीं रेंक हासिल की है। वीरप्रताप सिंह की प्राथमिक शिक्षा आर्य समाज स्कूल करौरा से हुई थी। इसके पश्चात उन्होंने कक्षा छह से हाईस्कूल की परीक्षा सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर शिकारपुर से पूरी की। हाईस्कूल के बाद बीटेक तक की शिक्षा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से वर्ष 2015 में की और तभी से संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारियों में जुट गए। ग्रामीणों के अनुसार वीरप्रताप सिंह बचपन से ही मेधावी छात्र रहा और पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अव्वल रहा। गांव में आने पर पिता के साथ खेतीबाड़ी में हाथ बंटाना का भी उसको शौक रहा। शुक्रवार को परीक्षा परिणाम आने के बाद से ही परिवार में हर्ष का माहौल है। गांव के लोगों के अलावा आसपास क्षेत्र के लोग एवं नाते-रिश्तेदार भी घर पहुंचकर परिवार जनों को बधाई दे रहे हैं। परिजनों के अनुसार वीरप्रताप बेहद सरल और मिलनसार स्वभाव का है।