Once Again Betul is in News Headlines

Image
Once Again Betul is in News Headlines
Image
Once Again Betul is in News Headlines
Image
Once Again Betul is in News Headlines
Published on

... Come, let us also make our village #  जलयुक्त ग्राम ।।
जनजाति बहुल बैतूल जिले का एक छोटा सा ग्राम #बाचा के ग्रामवासियों ने 2019 की पहली बारिश का स्वागत कुछ इस तरह किया ।


जून माह के प्रथम सप्ताह में ग्राम सभा हुई । सबने तय किया कि हमारा ग्राम देश का पहला सोलर ग्राम बना है तो क्यों न जल संरक्षण के लिए भी हमारे गाँव की देश भर में पहचान बनें । इस बार हम पहली #बारिश का पानी घर की सीमा के बाहर नहीं जाने देंगे । और फिर केवल एक माह में हर घर के पीछे बाड़ी में लोगों ने अपने श्रम से सोंखता गड्ढा बना लिया । जिस घर में लोग श्रम करने में सक्षम नहीं थे, वहाँ ग्राम की युवकों की टोली ने श्रमदान कर#सोंखपीठ बना दिये ।


काम सुनने-देखने में चाहे छोटा लगे, किन्तु सन्देश बहुत बड़ा है । इस पूरे काम की प्रेरणा का केन्द्र विद्या भारती जनजाति शिक्षा के द्वारा ग्राम में संचालित #एकल_विद्यालय है । एक छोटा सा ग्राम आज सबकी प्रेरणा का केन्द्र बना है । आओ हम भी अपने ग्राम को जलयुक्त बनाने के प्रयत्न प्रारम्भ करें ।