Once Again Betul is in News Headlines
... Come, let us also make our village # जलयुक्त ग्राम ।।
जनजाति बहुल बैतूल जिले का एक छोटा सा ग्राम #बाचा के ग्रामवासियों ने 2019 की पहली बारिश का स्वागत कुछ इस तरह किया ।
जून माह के प्रथम सप्ताह में ग्राम सभा हुई । सबने तय किया कि हमारा ग्राम देश का पहला सोलर ग्राम बना है तो क्यों न जल संरक्षण के लिए भी हमारे गाँव की देश भर में पहचान बनें । इस बार हम पहली #बारिश का पानी घर की सीमा के बाहर नहीं जाने देंगे । और फिर केवल एक माह में हर घर के पीछे बाड़ी में लोगों ने अपने श्रम से सोंखता गड्ढा बना लिया । जिस घर में लोग श्रम करने में सक्षम नहीं थे, वहाँ ग्राम की युवकों की टोली ने श्रमदान कर#सोंखपीठ बना दिये ।
काम सुनने-देखने में चाहे छोटा लगे, किन्तु सन्देश बहुत बड़ा है । इस पूरे काम की प्रेरणा का केन्द्र विद्या भारती जनजाति शिक्षा के द्वारा ग्राम में संचालित #एकल_विद्यालय है । एक छोटा सा ग्राम आज सबकी प्रेरणा का केन्द्र बना है । आओ हम भी अपने ग्राम को जलयुक्त बनाने के प्रयत्न प्रारम्भ करें ।