एसवीएम का राहुल इसरो के लिए सिलेक्ट
मनाली : अनिला महाजन सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र राहुल प्रसाद का चयन इसरो (इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन) के लिए हुआ है। एजुकेअर संस्था द्वारा आयोजित स्पेस ओलंपियाड में 11वीं कक्षा के छात्र राहुल प्रसाद ने जिला स्तर पर भी पहला स्थान हासिल कर इसरो में जगह बनाई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल दास ने राहुल प्रसाद का इसरो के लिए चयन होने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजना अटल ¨टक¨रग लैब की भी स्कूल को स्वीकृति मिली है। उन्होंने राहुल की उपलब्धि पर अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी है।