गीता निकेतन के दो पूर्व विद्यार्थी यूपीएससी में चयनित
गीता निकेतन आवासीय विद्यालय के पूर्व छात्र रहे स्ठानीय शास्त्री नगर निवासी शिवानी सिंगला और उत्तर प्रदेश निवासी अभिषेक भाल का संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में चयन हुआ है.
आयोग द्वारा शुक्रवार को घोषित 2017 के परीक्षा के अंतिम परिणाम में इन पूर्व छात्रों का नाम आने पर विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई. शास्त्री नगर निवासी स्व. सुरेश कुमार गुप्ता की बेटी शिवानी सिंगला ने इस महत्वपूर्ण परीक्षा में 121वां रैंक तथा विद्यालय के पूर्व छात्र एवं मूलरूप से जिला शामली, उत्तर प्रदेश के अभिषेक भाल ने 380वां रैंक हासिल किया है. अभिषेक भाल के दादा पेशे से अध्यापक थे और पिता वकील हैं.
अभिषेक ने 2008 में गीता निकेतन आवासीय विद्यालय के छात्रावास में रहकर 12वीं की परीक्षा उताीर्ण की. बाद में आईआईटी, बीएचयू से बीटेक पास की.
अभिषेक वर्तमान में दिल्ली में रहकर सिविल सेवा की तैयारी कर रहे थे. वहीं चार भाई-बहनों में तीसरे नंंबर की शिवानी सिंगला ने 2015 में सीए मे ऑल इंडिया 25वां रैंक हासिल किया था. वर्तमान में लुधियाना में ट्राईडेंट ग्रुप में स्टेटजी कंसल्टेंट हैं.
दोनों ही छात्रों के परिणाम की सूचना मिलने पर विद्यालय एवं दोनों के परिवारों में खुशी का माहौल है. गीता निकेतन आवासीय विद्यालय के प्राचार्य नारायण सिंंह, पूर्व प्राचार्य डॉ. ऋषि गोयल, प्रबंधक राजेंद्र कलेर, अध्यक्ष डॉ. विश्वराज सिंह ने इस सफलता पर दोनो छात्रों को बधाई दी है.