UPSC में मुंगेर के अभिषेक सिंह को मिला 244वां रैंक
भागलपुर (पवन कुमार त्रिभुवन)। कहते हैं कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ बिहार के मुंगेर के लाल अभिषेक कुमार सिंह के साथ। उनकी कड़ी मेहनत ने रंग लायी और उन्हें यूपीएससी 2018 की इंडियन सिविल सर्विसेज की परीक्षा में बड़ी सफलता मिली है। अभिषेक ने यूपीएससी में तीसरी बार में सफलता हासिल की है। उन्हें 244 वां रैंक मिला है। 2017 में वे इंटरव्यू तक पहुँच गये थे। अभिषेक ने स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल कपूरथला से हासिल की। इसके पश्चात उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर से पूरी की। उन्होनें एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। फिर उन्होनें दिल्ली में रहकर ही यूपीएससी की तैयारी करने लगे। मुख्य परीक्षा में वे दो बार सफल हुए। इंटरव्यू की तैयारी चेन्नई में रहकर की। ऑफिसर्स आईएएस एकेडमी से उन्होंने इंटरव्यू की तैयारी की और 244 वां रैंक हासिल किया।अभिषेक अपने माता-पिता के सबसे बड़े लड़के हैं। उनके पिता मुकेश कुमार सिंह मुंगेर के एक उच्च विद्यालय में वरिष्ठ शिक्षक हैं और माता गृहिणी है। अपने बड़े बेटे के यूपीएससी में सफलता हासिल करने पर उनके शिक्षक पिता फूले नहीं समा रहे।