Vidya Bharati Became Number 1 In The World
Vidya Bharati reached number one in the world, now applied for the Limca Book of World Records
विश्व में नंबर एक पर पहुंची विद्या भारती, अब लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के लिए किया आवेदन
विश्वभर में पूर्व छात्रों के पंजीकरण में नंबर एक पर पहुंची करुक्षेत्र के विद्या भारती की पूर्व छात्र परिषद ने लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन किया है। परिषद ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के लिए भी ईमेल से आवेदन किया है। गिनीज बुक कार्यालय ने कोविड के चलते सामान्य दिनों में आवेदन करने की कही है। इसके लिए परिषद ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। गिनीज बुक और लिम्का बुक में नाम दर्ज करवाने को लेकर परिषद के पदाधिकारियों में पूरा उत्साह है।
विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद ने 17 अक्टूबर को मेरा स्कूल मेरा गौरव नाम से ऑनलाइन पंजीकरण अभियान चलाया था। अभियान के पहले ही दिन 19 देशों के 12 हजार पूर्व छात्रों ने अपना पंजीकरण किया था। अमेरिका की पेन यूनिवर्सिटी के 3.54 लाख के पंजीकरण को पछाड़ कर पहला स्थान हासिल किया। इस लक्ष्य पर चलते हुए 20 नवंबर तक पंजीकरण संख्या 3.12 लाख तक पहुंचने पर विश्व भर में दूसरे स्थान पर जगह बना ली। इसके बाद 30 नवंबर को पंजीकरण संख्या पहले स्थान पर पहुंच गई थी।