Vidya Bharati ,Shweta Barnwal, selected for the post of Scientist in ISRO

Image
Vidya Bharati ,Shweta Barnwal, selected for the post of Scientist in ISRO
Image
Vidya Bharati ,Shweta Barnwal, selected for the post of Scientist in ISRO
Image
Vidya Bharati ,Shweta Barnwal, selected for the post of Scientist in ISRO
Image
Vidya Bharati ,Shweta Barnwal, selected for the post of Scientist in ISRO
Published on

#VidyaBharati, Shweta Barnwal, selected for the post of #Scientist in #ISRO

अमेठी : विद्यालय की पूर्व छात्रा श्वेता बरनवाल का इसरो में वैज्ञानिक पद पर चयन

अमेठी। सरयू देवी सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज केशव नगर अमेठी की पढ़ी छात्रा श्वेता बरनवाल का इसरो में वैज्ञानिक पद पर चयन हो गया। बता दें अमेठी शहर के ककवा रोड निवासी सत्यनारायण बरनवाल की बड़ी बेटी श्वेता बरनवाल का इसरों पद पर चयन हो गया है। सूचना मिलते ही उनके घर पर बधाई देने का तांता लग गया।

श्वेता ने बताया कि उनकी एक से कक्षा 8 तक की पढ़ाई सरयू देवी सरस्वती शिशु मंदिर और विद्या मंदिर में हुई है। शिव प्रताप इंटर कॉलेज से हाई स्कूल 87.33 प्रतिशत तथा इंटरमीडिएट में 92.4 प्रतिशत रहा।

श्वेता ने बीटेक यूपीटीयू लखनऊ से किया है, इसके बाद गेट की परीक्षा में वह 492वीं रैंक हासिल करने में कामयाब रही। इसके बाद आईआईटी मद्रास से वह एमटेक कर रही हैं। वहां उनका दूसरा सेमेस्टर चल रहा है। 16 अक्टूबर को इसरों में वैज्ञानिक के लिए हुए साक्षात्कार में उनका चयन हो गया था। चयन के बाद बुधवार को इसरों में वैज्ञानिक पद पर चयन का उनकों ज्वाइनिंग लेटर भी गया है।

विद्यालय की पूर्व छात्रा श्वेता बरनवाल इसरो के वैज्ञानिक पद पर चयन होने के बाद विद्यालय में आकर सभी आचार्य से आशीर्वाद प्राप्त किया, जिसमें विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य श्री राधेश्याम शुक्ल ने बिटिया को ढेर सारी बधाई दी।