Amrit Mahaotsav of Independence Vidisha - Vidya Bharati Madhya Bharat Prant
विद्या भारती मध्यभारत प्रान्त
विद्या भारती मध्यभारत प्रान्त की योजनान्तर्गत सरस्वती शिशु मंदिर विदिशा द्वारा S.A.T.I कॉलेज विदिशा मे विद्याभारती के अखिल भारतीय महामंत्री माननीय श्री श्रीराम जी अरावकर विद्या भारती मानक परिषद के राष्ट्रीय संयोजक श्री राकेश जी शर्मा कॉलेज के डायरेक्टर श्री जे .एस चौहान समिति की अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया । इस अवसर पर विद्यालय के भैया बहिनो ने समूहिक गीत प्रस्तुत किये। बन्दे मातरम राष्ट्रीय गीत के बाद कार्यक्रम संम्पन्न हुआ ।