Award of Appreciation presented to Vidya Bharati JKL In LEADS CONCLAVE By Honorable LG, Ladakh
Image

Published on
Award of Appreciation presented to Vidya Bharti JKL In LEADS CONCLAVE By Honorable LG, Ladakh
LEAD Impact Conclave: Lieutenant Governor of Ladakh, Kavinder Gupta calls for Sustainable and Inclusive Development of Ladakh. Commending the conclave, Gupta said such platforms unite citizens, NGOs, businesses, and institutions for Ladakh’s progress.
लीड्स कॉन्क्लेव में विद्या भारती जे.के.एल. को लद्दाख के माननीय उपराज्यपाल द्वारा प्रशंसा पुरस्कार प्रदान किया गया।
लीड इम्पैक्ट कॉन्क्लेव: लद्दाख के उपराज्यपाल कविन्द्र गुप्ता ने लद्दाख के सतत और समावेशी विकास का आह्वान किया। सम्मेलन की सराहना करते हुए गुप्ता ने कहा कि इस तरह के मंच लद्दाख की प्रगति के लिए नागरिकों, गैर सरकारी संगठनों, व्यवसायों और संस्थानों को एकजुट करते हैं।