Inauguration of the software for SMF-SESQ 2.0

Image
Inauguration of the software for SMF-SESQ 2.0
Image
Inauguration of the software for SMF-SESQ 2.0
Image
Inauguration of the software for SMF-SESQ 2.0
Image
Inauguration of the software for SMF-SESQ 2.0
Image
Inauguration of the software for SMF-SESQ 2.0
Published on

SMF-SESQ 2.0 के नए असेसमेंट TOOL का अध्ययन एवं सॉफ्टवेयर का उद्घाटन कार्यक्रम

Study of the new assessment tool and inauguration of the software for SMF-SESQ 2.0.

दिनांक- 04 जनवरी 2026, सायं 6.45 बजे

स्थान - सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान “प्रज्ञादीप” हर्षवर्धन नगर भोपाल

SMF_SESQ - विद्याभारती मानक परिषद द्वारा आयोजित SMF-SESQ 2.0 के नए असेसमेंट TOOL का अध्ययन कार्यक्रम दिनांक 04 जनवरी 2026 को सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान “प्रज्ञादीप” हर्षवर्धन नगर भोपाल में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में शांतिलाल मुथा फाउंडेशन के चेयरमैन श्री शांतिलाल मुथा जो की महाराष्ट्र के प्रमुख उद्योगपति समाजसेवी एक प्रमुख भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षा सुधारक और भारतीय जैन संघटना (BJS) के संस्थापक हैं । वे मूल्य-आधारित शिक्षा कार्यक्रम 'मूल्यवर्धन' (Mulyavardhan) और आपदा प्रबंधन पहलों के लिए जाने जाते हैं, जिसके लिए उन्हें 'राजीव गांधी मानव सेवा' सहित कई पुरस्कार मिले हैं । भारतीय जैन संघटना (BJS): उन्होंने BJS की स्थापना की, जो आपदा राहत, पुनर्वास और सामाजिक विकास के क्षेत्रों में काम करती है। 2018 में लंदन के हाउस ऑफ कॉमन्स में 'अहिंसा पुरस्कार' और 'चैंपियंस ऑफ चेंज' (2021) पुरस्कार भी प्राप्त किया |

फोर्स मोटर के चेयरमैन उद्योगपति डॉ अभय फिरोदिया, ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से शिक्षा प्राप्त की और उसके बाद पुणे के फर्ग्यूसन कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक किया । भारत में जैन समुदाय के इतिहास, दर्शन और संस्कृति पर प्रकाश डालने वाला एक संग्रहालय बना रहे हैं । पहले बजाज टेम्पो के नाम से जानी जाने वाली यह कंपनी 2009 से अभय फिरोदिया के द्वारा संचालित की जा रही है । श्री अभय फिरोदिया की अनुमानित कुल संपत्ति 2.9 बिलियन डॉलर है ।

विद्याभारती के अध्यक्ष डॉ रविन्द्र कान्हेरे, मुथा फाउंडेशन के CEO श्री वेंकटरमण, श्री अभय गोहिल, रिटायर्ड हाईकोर्ट जस्टिस , विद्याभारती मध्यभारत प्रांत संगठन मंत्री श्री निखिलेश महेश्वरी एवं चयनित विद्या भारती भोपाल के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।

इसी क्रम में प्रातः बेला में विद्याभारती मानक परिषद एवं शांतिलाल मुथा फाउंडेशन के माध्यम से शिक्षा में गुणवत्ता विकास हेतु मूल्यवर्धन शिक्षा के क्रियान्वयन हेतु मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रमुख सचिव श्री संजय गोयल, श्री शीतांशु सम्मिलित रहे । श्री शांतिलाल मुथा जी एवं फोर्ड मोटर के चेयरमैन डॉ.अभय फिरोदिया ने मूल्यवर्धन का विषय रखा। डॉ रविन्द्र कान्हेरे विद्याभारती के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे ।

#विद्याभारती #VidyaBharati