Investment in Education is the Best
'Investment in Education is the Best'.
गीता परिवार(पूर्व छात्रों का प्रयास)
श्री मद भगवद गीता विद्यालय कुरुक्षेत्र।
During Lockdown , many children parents are without income ,they can't pay fees and on child's education.
Loss of Education of children is the Loss for Nation. Vidya Bharati Akhil Bharatiye Siksha Santhan Alumni decided to give Education kits etc to children ,so they start their education.
(1) आज गीता शिक्षा अभियान की शुरुआत मा० रवि जी, संग़ठन मंत्री , विद्या भारती हरियाणा ने गीता विद्यालय रेलवे रोड़ कुरुक्षेत्र में की।
(2) कोई भी बच्चा बिना शिक्षा का ना रहे और सबको शिक्षित करना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है और विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद गीता रसोई के माध्यम 40 दिन से भोजन वितरण हो रहा है , अब जरूरतमंद बच्चे शिक्षा से वंचित ना रहें, ऐसा प्रयास रहेगा।
(3) हर जरूरतमंद बच्चे को Education Kit( 5 कॉपी, 10 पेंसिल,5 पेन , Sharpener, Eraser आदि) उपलब्ध किया जाएगा।
आज संस्कार केंद्रों के 40 जरूरतमंद बच्चों को प्राचार्यो /संचालकों के माध्यम से Education Kit( शिक्षा सामग्री) दी गई।
(4) इससे पहले लक्ष्मी नारायण मंदिर के स्वामी अनूपगिरी जी महाराज ने गीता रसोई में यज्ञ किया।
(5) आज विश्व मजदूर दिवस पर दिहाड़ीदार मजदूरों को गीता रसोई में सम्मानित किया गया।
सभी सदस्यों और मजदूरों ने मिलकर भोजन किया।
(6) कामगारों को विद्यालय परिसर में फूलमाला डालकर सम्मानित किया गया।
Thanks to गीता विद्यालय के प्रिंसिपल श्री अनिल कुलश्रेष्ठ, गीता निकेतन आवासीय प्रिन्सिल श्री नारायण सिंह, गीता सह-शिक्षा की प्रिंसिपल श्री मति सुमनलता, गीता प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल श्री सुखबीर जी, मेजर नितिन बाली गीता निकेतन के प्रिंसिपल श्री सोमदत्त शर्मा जी
भोजन वितरण और Education Kit प्रतिदिन दी जाएंगी।