Joint workshop of West Uttar Pradesh region and North region
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित, पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र एवं उत्तर क्षेत्र की सम्मिलित कार्यशाला दिनांक 18 एवं 19 अगस्त को ,सरस्वती विद्या मंदिर नेहरू नगर गाजियाबाद मेंआयोजित हुई ।
जिसमें अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री गोविंद चंद महंत जी,महामंत्री श्री देश राज शर्मा जी,पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संगठन मंत्री श्री डोमेश्वर जी ,मंत्री श्री लक्ष्मण सिंह बिष्ट जी,मेरठ प्रांत से प्रांत संगठन मंत्री श्री प्रदीप गुप्ता जी,सहित वरिष्ठ अधिकारियों का सानिध्य प्राप्त हुआ ।
पंचपदी अधिगम पद्धति,विषय के प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण की कार्यशाला में दोनों क्षेत्रों से 32 वरिष्ठ प्रशिक्षक/ प्रधानाचार्य उपस्थित रहे ।