Use of Lockdown - 'Chess Horses'
Use of Lockdown - 'Chess Horses'
Ujjwal Gupta, an alumnus of Saraswati Shishu Mandir Pichor, has published his first story collection 'Chess Horses' on Amazon Kindle, using the time in this odd situation of lockdown, which is getting much appreciation from the readers. The collection's stories cover diverse themes, which inspire conflict in difficult times of life. Vidya Bharati's family wishes them a bright future..
Book link-
https://www.amazon.in/dp/B088G11KSS/ref=cm_sw_r_apa_i_w8MUEbDVSPD30
लॉकडाउन का सदुपयोग -'शतरंज के घोड़े'
सरस्वती शिशु मंदिर पिछोर के पूर्व छात्र भैया उज्ज्वल गुप्ता द्वारा लॉकडाउन की इस विषम परिस्थिति में समय का सदुपयोग करते हुए अपना पहला कहानी संग्रह 'शतरंज के घोड़े' अमेजन किंडल पर प्रकाशित किया गया है, जिसे पाठकों की खूब सराहना मिल रही है। संग्रह की कहानियाँ विविध विषयों को समेटे हुए हैं, जो जीवन के कठिन समय में संघर्ष की प्रेरणा देती हैं। विद्या भारती परिवार इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
.................जब विचारों के पंख लगते हैं तो साहित्यकार कल्पनाशीलता की ऊँची उड़ान भरने लगता है, ऐसी उड़ाने जो समय के परे होती हैं; उस वक्त वो दुनिया में एक नयापन देखता है। आमतौर पर जिन दृश्यों को सामान्य लोग नजरंदाज कर देते हैं, एक रचनाकार उसमें सृजन की अनुपम क्षमता देखते हुए कुछ ऐसा समेट लाता है जो पढ़ने वाले को अचरज में डाल देता है। चीजें वहीं हैं, दुनिया वही है, जमाना वही है बस उसे देखने का नजरिया अलग होता है। मेरी भी दुनिया को देखने की दृष्टि मेरी इन कहानियों की सृष्टि का कारण बनी। इस कहानी संग्रह की पहली रचना 'एक मनहूस कलश' अर्धरात्रि को विचारों में मग्न जब मेरी दृष्टि सहसा मेज पर रखे एक कलश पर पड़ी तो शब्दों की ऐसी बौछार आ गई मानो कमरे के अंदर विचारों की बारिश ही होने लगी हो जिससे बचने के लिए मैंने कलम रूपी छाता अपने हाथ में उठा लिया, जिसने परिणति ली मेरे द्वारा लिखी गई पहली कहानी की। संग्रह की समस्त रचनाओं के ही साथ मेरा अनुभव इस प्रकार का है। मेरे लिखने का उद्देश्य सिर्फ धन या प्रसिद्धि नहीं है, किसी राही के चिलचिलाती धूप के सफर में उसे अपनी रचनाओं के माध्यम से सुखद छाँव का आश्रय देना भी इन प्रयासों में भावपूर्ण उपस्थिति रखता है।
Read more ..........................
पुस्तक की लिंक-
https://www.amazon.in/dp/B088G11KSS/ref=cm_sw_r_apa_i_w8MUEbDVSPD30