Saraswati Vidya Mandir's Alumni will receive Gallantry Award

Saraswati Vidya Mandir's Alumni will receive Gallantry Award

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झांसी रोड उरई, गोपालगंज, बिहार के पूर्व छात्र आदर्श गुप्ता एयरफोर्स में विँग कमांडर पद पर श्रीनगर में तैनात हैं। आपरेशन सिंदूर के दौरान असाधारण बहादुरी के लिए विंग कमांडर आदर्श गुप्ता को गैलेंट्री अवॉर्ड देने का ऐलान किया गया है। गैलेंट्री अवार्ड की लिस्ट में आदर्श गुप्ता का नाम आठवें नंबर पर है। आदर्श गुप्ता ने कक्षा दसवीं की परीक्षा 2002 में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से उत्तीर्ण की थी।