Shivendra Singh is an amazing alumnus of Vidya Bharati
Shivendra Singh is an amazing alumnus of Vidya Bharati
शिवेंद्र सिंह एक "अद्भुत विद्या भारती के पूर्व छात्र" हैं, जिन्होंने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है या अपने क्षेत्र या समुदाय में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
सरस्वती विद्या मंदिर, शुक्लागंज,उन्नाव गये। शिवेन्द्र ने विद्याभारती विद्यालय में द्वादश कक्षा तक शिक्षा प्राप्त की है।
शिवेंद्र सिंह बघेल चन्दौली जिले की चकिया ब्लॉक में बेसिक शिक्षा में 2018 से नियुक्ति पाकर प्रयोगधर्मी अध्यापक रहे हैं। इनका ट्रांसफर जब हरदोई के लिए हुआ तो गाँव के बच्चे फफक - फफक कर रोए।
मुख्यमंत्री जी ने भी इसे संज्ञान में लिया और सार्वजनिक रूप से इसका उदाहरण भरी सभा में दिया। शिवेन्द्र हरदोई के टोडरपुर ब्लॉक में भी कार्यरत रहकर अनेक उपलब्धियां समाज के सहयोग से प्राप्त कर रहे हैं। विभिन्न टी वी चैनल्स ने शिवेन्द्र को अवार्ड से सम्मानित किया है तथा प्रिंट मीडिया ने इनके इन्टरव्यू छापे हैं। शिक्षा जगत में इन्हें वाइरल गुरु के नाम से जाना जाता है। गूगल पर 35 वर्ष के वाइरल गुरु शिवेन्द्र सिंह बघेल के नाम से इनकी उपलब्धियों की जानकारी की जा सकती है।
#VidyaBharati #Alumni #DainikBhaskar
9 महीने में बदला हरदोई का सरकारी स्कूल: शिक्षक ने घर-घर जाकर बच्चों को किया जागरुक, कुछ दिन पहले सीएम ने की थी बढ़ाई ...
https://dainik-b.in/IJI1sxXCNyb