Sri Atal Bihari Vajpayee Poetry Competition-VB Student Mahesh got first prize

दिनांक 25-12-2019 श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर 'कविता पाठ प्रतियोगिता' ऑल इंडिया रेडियो, संसद मार्ग में आयोजित किया गया, जिसमें गोवर्धन  लाल त्रेहन सरस्वती बाल मन्दिर,नेहरू नगर की छात्रा प्रतीक्षा द्वितीय पुरस्कार तथा शिफा खान ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।कार्यक्रम में आचार्यों एवं विद्यालय के अन्य छात्रों  ने  सम्मिलित हो कर ज्ञान व मार्ग दर्शन प्राप्त किया।

गीता बाल भारती विद्यालय के छात्र #महेशशर्मा कक्षा ११ वीं ने #मदरलैण्डइण्टरनेशनलफाउण्डेशन एवं #विद्याभारतीदिल्लीप्रांत के संयुक्त तत्वावधान में भारतरत्न स्वर्गीय #श्रीअटलबिहारीजी_वाजपेयी जी की पुण्य स्मृति में 14 दिसम्बर 2019 को आयोजित अटल जी की कविताओं की काव्यपाठ प्रतियोगिता में भाग लिया।

25 दिसम्बर 2019 को  पुरस्कार वितरण समारोह में महेश शर्मा को #प्रथम_पुरस्कार से अभिनन्दित किया गया।

रंग भवन ऑडिटोरियम, ऑल इंडिया रेडियो में पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान  महेश शर्मा द्वारा करता का पाठ भी किया गया एवं इसका  सीधा प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो से  समस्त भारत में हुआ।

पुरुस्कार स्वरूप #प्रमाणपत्र, #मंगलपुष्प,  #विजयोपहार (ट्रॉफी) एवं ११००/- रुपये धनराशि एवं #स्मृतिचिन्ह से अलंकृत किया गया।

महेश शर्मा द्वारा #स्वरचित एवं #पुरस्कृत कविता के अंश:

"दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर,

यादें रह जाती हैं कोई कहानी बनकर।

परंतु कुछ व्यक्तित्व ऐसे होते हैं जो, हर पल हमारे दिल के करीब रहते हैं,

कभी मुस्कान तो कभी आंखो का पानी बनकर।।

कुछ ऐसे ही व्यक्तित्व के नेता थे हमारे परम श्रद्धेय श्रीअटल बिहारी वाजपेई जी।

गीता बाल भारती विद्यालय की ओर से इस प्रतिभावान विद्यार्थी का  भूयोभूयः अभिनंदन एवं समुज्ज्वल भविष्य हेतु अनन्तशः हार्दिक शुभकामनाएं।

#विद्याभारतीदिल्ली