Vidya Bharati volunteers helps Army in the burning train
संघ के स्वयंसेवकों ने एक बार फिर विपरीत परिस्थितियों मे सेवा की मिशाल पेश की. गुरूवार 10 मई 2018 को दोपहर नागपुर से इटारसी के ओर जा रही मिलेट्री ट्रेन में बिजली के तारों से टच होकर अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में ट्रेन मे लदी मिलेट्री गाडियों ने आग पकड़ ली.
जैसे ही यह सूचना भारत भारती आवासीय विद्यालय बैतूल में चल रहे विद्या भारती जनजाति शिक्षा के प्रशिक्षक प्रशिक्षण वर्ग मे पता चली, सभी कार्यकर्ता व वहाँ उपस्थित संघ के स्वयंसेवक तुरंत जीप व मोटर साइकिलों में सवार होकर पानी की केने भरकर धाराखोह के घने जंगल में पाँच नम्बर बोगदे के पास आधा घंटे में पहुंच गए. तथा वहाँ आग बुझा रहे सैनिकों, रेलवे कर्मचारियों को ठण्डा पानी व चाय पिलाकर अपनी राष्ट्रभक्ति व सेवाकार्य में अग्रणी होने का एक बार फिर परिचय दिया.
भारत भारती के सचिव मोहन नागर ने बताया कि एक बार फिर त्वरित और आपातकालीन सेवा व सहायता के लिए संघ के कार्यकर्ता खरे उतरे.
संघ के कार्यकर्ता जंगल से ट्रेन रवाना होने सायं साढ़े पाँच बजे तक सैनिकों व रेलवे कर्मचारियोंं का सहयोग करते रहे.