Alumnus Bhupesh Patel awarded in service sector

Image
Alumnus Bhupesh Patel awarded in service sector
Published on

Alumnus Bhupesh Patel awarded in service sector

भोपाल। सरस्वती विद्या मंदिर कोटरा, भोपाल के पूर्व छात्र भूपेश पटेल के सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य व योगदान हेतु (24 september2022)उन्हें महामहिम राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन में पुरस्कृत किया गया। इस विशेष उपलब्धि पर विद्यालय परिवार द्वारा अपने पूर्व छात्र भूपेश पटेल का विद्यालय में अभिनंदन किया गया। इस पर श्री भूपेश बघेल ने छात्र/छात्राओं को राष्ट्र व समाज के उत्थान व नवनिर्माण तथा जन कल्याण हेतु सेवार्थ का आग्रह किया।