Humble tribute to Vidya Bharati alumnus and famous anchor Sri Rohit Sardana ji!
पूर्व छात्र एवं वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना जी के आकस्मिक निधन से विद्या भारती परिवार शोक संतप्त
विद्या भारती के पूर्व छात्र एवं वरिष्ठ पत्रकार (आज तक) श्री रोहित सरदाना का आज (दिनांक 30-04-21) अकाल असमय अल्पायु में स्वर्गवास हो गया है। इस क्षति से विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश परिवार शोक संतप्त है। विद्या भारती परिवार की ओर से प्रार्थना की गयी कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति एवं शान्ति प्रदान करें। बता दें कि श्री रोहित सरदाना के पिता श्री रतनचन्द सरदाना जी श्रीमद्भगवद्गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र के प्रधानाचार्य का दायित्व निर्वहन कर चुके हैं।
ॐ शांति शान्ति शांति