विषय प्रशिक्षण विषय की अखिल भारतीय टोली बैठक

From
To

विषय प्रशिक्षण विषय की अखिल भारतीय टोली बैठक

सेवा में, समस्त क्षेत्रीय / प्रान्तीय मंत्री/संगठन मंत्री/सह-संगठन मंत्री।

विषय प्रशिक्षण विषय की अखिल भारतीय टोली बैठक।

आदरणीय बन्धुवर

सप्रेम नमस्कार।

तिथियों - फाल्गुन शुक्ल द्वादशी-त्रयोदशी वि.सं. 2080, दिनांक 21-22 मार्च, 2024

स्थान - शारदाधामम्, भाग्यनगर (हैदराबाद), तेलंगाणा प्रान्त। बैठक स्थल की दूरी सिकन्दराबाद ज रेलवे स्टेशन तथा विमानतल से एक घण्टे से अधिक है

अपे. प्रतिभागी प्रशिक्षण की अखिल भारतीय टोली के समस्त सदस्य तथा सभी क्षेत्रों के के प्रशिक्षण विषय के संयोजक एवं सह-संयोजक।

सम्पर्क सूत्र -श्री पतकमूरि श्रीनिवास राव, प्रान्त संगठन मंत्री, तेलंगाणा, मोवा 9440623004/9440600856