Vidya Bharati Patna
अखिल भारतीय पूर्व छात्र परिषद बैठक, पटना साहिब में आरम्भ हुई । इस बैठक में श्रीमान गोविन्दचन्द महंत जी माननीय अखिल भारतीय संगठन मंत्री ,श्रीमान विजय नड्डा,माननीय क्षेत्रीय संगठन मंत्री,उतर क्षेत्र, श्री पंकज शर्मा, राष्ट्रीय संयोजक, श्री संजय चौधरी, क्षेत्रीय संयोजक, उत्तर क्षेत्र ने हिस्सा लिया।