151 Girls of Shree Balram Sr.Sec.Adarsh Vidya Mandir, Bassi made rakhis for the Indian soldiers posted on borders.

Image
151 Girls of Shree Balram Sr.Sec.Adarsh Vidya Mandir, Bassi made rakhis for the Indian soldiers posted on borders.
Published on

151 Girls of Shree Balram Sr.Sec.Adarsh Vidya Mandir, Bassi made rakhis for the Indian soldiers posted on borders.

सैनिकों के लिए बनाई राखी

श्री बलराम बालिका आदर्श विद्या मंदिर बस्ती की बहनों ने शनिवार को राखी प्रतियोगिता में भाग लिया करीब 151 बालिकाओं ने देश की सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों के लिए उत्साह के साथ राखियां बनाई बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य मनीषा जी सारस्वत ने बताया की बालिकाओं ने देश की सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए उत्साह के साथ रक्षा सूत्र बनाएं श्रीमान सत्य मोहन जी शर्मा ने रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला एवं सभी बहनों को पारितोषिक वितरित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान सुधीर जी ने की इस अवसर पर स्कूल व्यवस्थापक डॉ राम मनोहर जी गुप्ता व्याख्याता श्रीमान ओम प्रकाश जी शर्मा श्रीमान अमित जी शर्मा श्रीमान अनिल जी शर्मा वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती हेमलता शर्मा पूनम प्रजापत गोदावरी जी शर्मा शिवानी सैनी एवं अन्य उपस्थित रहे