Akhil Bharatiya Educational Workshop - Jabalpur

Image
Akhil Bharatiya Educational Workshop - Jabalpur
Image
Akhil Bharatiya Educational Workshop - Jabalpur
Image
Akhil Bharatiya Educational Workshop - Jabalpur
Image
Akhil Bharatiya Educational Workshop - Jabalpur
Published on

अखिल भारतीय शैक्षिक कार्यशाला – जबलपुर 

अखिल भारतीय कार्यशाला सम्पन्न

जबलपुर (मध्य प्रदेश) | विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान, नई दिल्ली द्वारा प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं सेकेंडरी समूह की अखिल भारतीय कार्यशाला 30 अगस्त से 1 सितम्बर 2025 तक जबलपुर (म.प्र.) में सम्पन्न हुई।

इस कार्यशाला में देश के 9 क्षेत्रों (पश्चिम एवं दक्षिण क्षेत्र को छोड़कर) एवं विभिन्न प्रान्तों से कुल 35 कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इनमें तीनों समूहों के क्षेत्र संयोजक एवं सह संयोजक 30, अखिल भारतीय संयोजक 2, विषय प्रभारी 2 एवं एक विषय प्रस्तोता सम्मिलित थे।

कार्यशाला में आयोजित कुल 13 शैक्षिक सत्रों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अनुपालन, 21वीं सदी के कौशल, पंचपदी पाठयोजना, पंचमुखी एवं समग्र विकास, बाल एवं किशोर मनोविज्ञान, व्यक्तित्व विकास, विद्या भारती का लक्ष्य, कक्षा प्रबंधन, शिक्षक दैनन्दिनी, शिक्षण सहायक सामग्री, गतिविधि एवं प्रयोग आधारित अधिगम, पोर्टफोलियो निर्माण, मूल्यांकन पद्धति तथा कापी निरीक्षण जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।

कार्यशाला के अंत में आगामी शैक्षिक सत्र हेतु कार्ययोजना निर्धारित की गई और यह संकल्प लिया गया कि विद्या भारती विद्यालयों में शिक्षा को और अधिक सृजनात्मक, व्यवहारिक तथा मूल्यनिष्ठ बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता मिलकर कार्य करेंगे।

#VidyaBharati