Akhil Bharatiya Executive Meeting, Mount Abu
विद्या भारती अखिल भारतीय कार्यकारिणी समिति बैठक सम्पन्न – शैक्षिक गुणवत्ता व आध्यात्मिक शिक्षा पर रहा जोर
माउण्ट आबू, राजस्थान | 14 सितम्बर 2025:
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की कार्यकारिणी समिति की तीन दिवसीय बैठक अध्यक्ष डॉ. रवीन्द्र कान्हेंरे जी की अध्यक्षता में आदर्श विद्या मन्दिर, शंकर विद्यापीठ, आबू पर्वत में सम्पन्न हुई।बैठक में देशभर के 11 क्षेत्रों के 45 प्रांतों से 174 सदस्यों ने सहभागिता की। द्वीप प्रज्ज्वलन व माँ सरस्वती वंदना के साथ बैठक का शुभारंभ हुआ।
महामंत्री श्री गोविन्द महन्त जी ने प्रास्ताविक उद्बोधन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन, संघ शताब्दी वर्ष के पंच परिवर्तन विषयों और शैक्षिक गुणवत्ता में वृद्धि पर बल दिया।सह-सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल जी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि विद्या भारती का कार्य अब देश के 86% जिलों तक पहुँच चुका है और भारतीय अध्यात्म ही विश्व को दिशा देने में सक्षम है।
मुख्य अतिथि पूज्य स्वामी स्वयंप्रकाश गिरी जी महाराज ने वेद आधारित शिक्षा व अध्यात्म के महत्व पर प्रकाश डाला।बैठक में विद्यालयों की संख्या, छात्र-आचार्य वृद्धि, परीक्षा परिणाम, सेवा व जनजातीय क्षेत्रों की शिक्षा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन, शोध कार्य, प्रशिक्षण व्यवस्था, डिजिटलीकरण व अभिभावक सम्पर्क जैसे 37 विषयों पर 18 घंटे 45 मिनट तक गहन चर्चा हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए —
- 2025-26 सत्र में विद्यालय संख्या 12,068 व छात्र संख्या 33 लाख से अधिक रही।
- सीमा, सेवा व जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा विस्तार के विशेष निर्णय लिए गए।
- “हमारे कार्य की दिशा” सहित कई पुस्तकों का विमोचन किया गया।
- गुणवत्ता आधारित शिक्षा, पंचपदी शिक्षण पद्धति व डिजिटल प्रशिक्षण केन्द्रों के विस्तार पर बल दिया गया।
समापन सत्र में डॉ. कान्हेंरे जी ने मातृभाषा में शिक्षा के प्रसार और अंग्रेजी अध्ययन के संतुलित प्रयासों पर जोर देते हुए सभी कार्यकर्ताओं को शताब्दी वर्ष के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु प्रेरित किया।
Akhil Bharatiya Executive Committee Meeting of Vidya Bharati Held at Mount Abu
Mount Abu, Rajasthan | September 14, 2025
The three-day meeting of the Akhil Bharatiya Executive Committee of Vidya Bharati Akhil Bharatiya Shiksha Sansthan was held at Adarsh Vidya Mandir, Shankar Vidyapeeth, Mount Abu under the chairmanship of Dr. Ravindra Kanhere.A total of 174 members from 45 provinces across 11 regions of the country participated. The session began with lighting of the ceremonial lamp and invocation to Goddess Saraswati.
In his inaugural address, Akhil Bharatiya General Secretary Shri Govind Mahant emphasized the effective implementation of the National Education Policy (NEP) 2020, enhancement of educational quality, and contribution toward the Centenary Year of Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) through “Five Transformations”.
Dr. Krishnagopal, Sah-Sarkaryavah of RSS, in his keynote address, stated that Vidya Bharati’s work has now reached 86% of India’s districts, and that Indian spirituality and values can guide the world. Chief guest Swami Swayamprakash Giri Ji Maharaj highlighted the importance of Vedic education and spiritual awakening in the modern era.
The committee deliberated for 18 hours and 45 minutes over 37 agenda points, including school expansion, academic performance, education in border and tribal areas, research, training, digital transformation, and parent–teacher engagement.
Key decisions included:
- Vidya Bharati schools now number 12,068 with over 3.3 million students.
- Special initiatives for education in border, tribal, and service areas.
- Release of new publications including “Hamare Karya Ki Disha” (Direction of Our Work).
- Focus on quality education, Panchpadi teaching method, and digital training centers.
In the concluding session, Dr. Kanhere emphasized promoting education in mother tongues, balanced with English proficiency, and urged all members to work with renewed dedication towards the organization’s centenary goals.
#VidyaBharati