Akhil Bharatiya Ministers Group workshop concludes

Image
Akhil Bharatiya Group of Ministers Workshop
Image
Akhil Bharatiya Group of Ministers Workshop
Image
Akhil Bharatiya Group of Ministers Workshop
Image
Akhil Bharatiya Group of Ministers Workshop
Image
Akhil Bharatiya Group of Ministers Workshop
Image
अखिल भारतीय मंत्री समूह कार्यशाला का हुआ समापन
Image
अखिल भारतीय मंत्री समूह कार्यशाला का हुआ समापन
Published on

Akhil Bharatiya Ministers Group workshop concluded 

-अखिल भारतीय मंत्री समूह कार्यशाला का हुआ समापन

परम्परा के अनुकूल हो भारतीय शिक्षा : डी राम कृष्ण राव

विद्याभारती की कार्यशाला में देशभर के दिग्गजों का जमावड़ा

अयोध्या (एसएनबी)। मूल्य आधारित शिक्षा से ही श्रेष्ठ समाज का निर्माण संभव है। जीवन निर्माण करने वाली शिक्षा ही आने वाली पीढ़ियों को भारतीय इतिहास, ज्ञान और भारत बोध कराने के सहायक होगी। शिक्षा एक महामंत्र है जिसके द्वारा समाज के विकास की गति और प्रगत्ति सुनिश्चित की जाती है ऐसे में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पूरे शिक्षा क्षेत्र में परिवर्तन के लिए अग्रसर है।

विद्याभारती द्वारा अयोध्या में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय मंत्री समूह की कार्यशाला का उदघाटन करते हुये विद्याभारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डी राम कृष्ण राव ने कही। उन्होंने कहा कि अभी तक भारत में शिक्षा कैसी हो इसपर रणनीति बनती थी लेकिन अव शिक्षा में भारत कैसा हो इसपर कार्य हो रहा है।

वर्तमान समय में शिक्षा केवल सूचनाओं का संकलन मात्र नहीं है। बच्चे सूचनाओं व्य अनुभव के आधार पर नए ज्ञान का सूजन करते हैं।

भारत का ज्ञान वैश्विक स्तर पर भारत को ज्ञान गुरु बनाने की ओर अग्रसर है।

कार्यशाला में विचार रखते अतिथि (फोटो एसएनबी) कार्यशाला में देश भर से अनेक शिक्षाविद, चिंतक, विचारक और विद्याभारती के क्षेत्र व प्रांत स्तर के सभी मंत्री प्रतिभाग कर रहे है। कार्यशाला में श्री गोविन्द चन्द्र महंत, श्री यतीद्र शर्मा, श्री अवनीश भटनागर, श्री श्रीराम अरावकार, श्री हेमचन्द्र सहित अन्य उपस्थित थे।

#VidyaBharati #education