Children in 23 schools of Bhilwara-Shahpura district have verses of Gita by heart
भीलवाड़ा-शाहपुरा जिले के 23 विद्यालयों में बच्चों को कंठस्थ है गीता के श्लोक
प्रतिदिन वंदना सभा में गीता के श्लोक व अन्य मंत्रों का करवाया जा रहा अभ्यास
भीलवाड़ा | टैक्सटाइलसिटीभीलवाड़ा व नवगठित शाहपुरा जिले में 23 ऐसे विद्यालय हैं. जहां के विद्यार्थी वंदना सभा (प्रार्थना सभा में प्रतिदिन 75 श्लोक के उच्चारण के बाद अपनी नियमित पढ़ाई शुरू करते हैं। भीलवाड़ा विद्या भारती शिक्षण संस्थान के तहत संचालित आदर्श विद्या मंदिर विद्यालयों में संस्कृत भाषा एवं भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बच्चों को प्रार्थना सभा में संस्कृत के श्लोक, मंत्रों का उच्चारण कराया जा रहा है। बच्चों को अधिकतर श्लोक कंठस्थ हैं।
नवगठित शाहपुरा जिले के कोटड़ी को बढ़ावा दे कस्बे में संचालित आदर्श विद्या मंदिर प्रतिदिन 331 माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को गीता के 18 अध्याय के सभी श्लोक कंठस्थ है। प्रतिदिन वंदना सभा (प्रार्थना सभा) में इन बच्चों की एक लय के साथ समधुर व कर्णप्रिय आवाज के साथ पंचपदी गीता के श्लोक सुनकर हर कोई में राष्ट्र मंत्रमुग्ध हो रहा है। इस विद्यालय में 1160 विद्यार्थी पढ़ते हैं। कक्षा 3 से 10 बौद्धिक तक के 870 बच्चों को अष्टादशश्लोक प्रभावी की गीता के 18 अध्याय के सभी श्लोक बच्चोंट कंठस्थ है। संस्कृति से ओत-प्रोत शैक्षिक माहौल के कारण बच्चों को गायत्री मंत्र, सरस्वति वंदना सहित कई अध्याय अन्य मंत्र भी कंठस्थ है। आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय कोटडी सरस्वति के प्रधानाचार्य ओंकारलाल माली ने के श्लो बताया कि पंचपदीय शिक्षण पद्धति के राष्ट्रगान तहत संस्कृत भाषा व भारतीय संस्कृति कि राज कोटड़ी को बढ़ावा देने के लिए विद्यार्थियों को मंदिर मंदिर प्रतिदिन 33 मिनट की वंदना सभा में बच्चों को गीता विद्यार्थी नियमित रूप से गीता के 18 अध्याय के श्लोक व अन्य मंत्र बोलते हैं। प्रार्थना सभा में दीप प्रज्वलन, सरस्वति वंदना गात्री मंत्र समेता रही है। के श्लोक उच्चारण के बाद अंत में राष्ट्रगान करवाया जा रहा है। ज्ञात है कि राजस्थान में 973 आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय संचालित है। जहां बच्चों को नियमित पाठ्यक्रम के अलावा सनातन संस्कृति के ग्रंथों का अध्ययन करवाकर नैतिकव आध्यात्मिक उत्थान की शिक्षा दी जा रही है।
बच्चों में संस्कारों का बीजारोपण
पंचपदीय शिक्षण के जरिए बच्चों में राष्ट्रीयता का भाव बढ़ाया जाता है। बच्चों का नैतिक, आध्यात्मिक, बौद्धिक और मानसिक विकास प्रभावी तरीके से होता है। इसलिए बच्चों को स्कूलों में ऐसे संस्कार दिए जा रहे हैं।
पहाड़ों का सुन्दर तरीके से अभ्यास
बच्चों को पहाड़ों का अभ्यास भी बेहतरीन ढंग से कराते हैं। खाली कालाश में भी बच्चे एक साथ एक स्वर में पहाड़े बोलते हैं। जिसे सुन हर कोई आनंदित हो सकता है। बच्चे बिना किसी हिचक व के पहाड़े बोल रहे हैं।