Dr. D. Rama Krishna Rao became the Akhil Bhartiya President of Vidya Bharati
Dr. D. Rama Krishna Rao became the Akhil Bhartiya President of Vidya Bharati
डॉ डी. राम कृष्ण राव बने विद्या भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष
कुदलुम रांची विद्या भारती अखिल भारतीय साधारण सभा बैठक के दूसरे दिन विद्या भारती के दृष्टि से 11 क्षेत्र 67 प्रांतों से आए 331 प्रतिभागियों के बीच विद्या भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष के रूप में डाॅ डी. रामकृष्ण राव का चयन किया गया । ये संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर बल देते हुए सभी से आग्रह किया की बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अपने - अपने क्षेत्र में इसे लागू करें जिससे बच्चों के भीतर राष्ट्रीयता एवं अपनापन का भाव जगेगा।भारत केंद्रित शिक्षा ही हमें विश्व गुरु के रूप में प्रतिस्थापित करेगा।