Former student Nishad Kumar Para Olympic player and world champion was honored

Image
Former student Nishad Kumar Para Olympic player and world champion was honored
Published on

Former student Nishad Kumar Para Olympic player and world champion was honored

विश्व कल्याण के लिए हो छात्रों की शिक्षा - डॉक्टर कृष्ण गोपाल जी

देश को शिक्षा देने का पुनीत कार्य कर रही है विद्या भारती

शिमला- विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान की अखिल भारतीय कार्यकारिणी समिति बैठक के दूसरे दिन पूर्व छात्र निशाद कुमार पैरा आलम्पिक खिलाड़ी विश्व चैम्पियन ऊंची कूद में जिन्होनें दो रजत तथा एक कांस्य पदक प्राप्त किया है, को सम्मानित किया गया ।

अपने वक्तव्य में सह सरकार्यवाह राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ डा0 कृष्ण गोपाल जी ने कहा कि अपनी लगभग 74 वर्षो की यात्रा में अनेक पडाव आये है अनेक शिक्षाविदों एवं समाज सेवी संस्थाओं से जुडे़ है । विद्या भारती शिक्षा के क्षेत्र में युग परिर्वतन, देश को शिक्षा के द्वारा नई दिशा देने का पुण्य कार्य कर रही है ।

उन्होनें कहा कि देश समाज, विश्व कल्याण का ध्यान रखते हुए बच्चों की मन बुधि, क्रियात्मकता के लिए हम प्रयासरत है , विद्या भारती का यह स्वरूप आज सैंकडो लोगों के परिश्रम व निष्ठा के कारण हुआ है । यहां पर छात्रों की प्रतिभा का प्रदर्शन मंच पर होता है जिससे हमारे विद्यालय देश के प्रत्येक कोने में दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की कर रहे है। विद्या भारती के विद्यालयों में तकनीकी शिक्षा का कार्य भी तेजी से हो रहा है इसके कारण घर के पास ही रोजगार मिलेगा जिससे छात्रों को रोजगार के लिए बाहर नही जाना पडे़गा ।

इस अवसर पर उनके साथ विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष डाक्टर राम कृष्ण राव भी उपस्थित रहें ।

#VidyaBharati