Implementation meeting of rural area education of Vidya Bharati Akhil Bhartiya Shiksha Sansthan

Image
Implementation meeting of rural area education of Vidya Bharati Akhil Bhartiya Shiksha Sansthan
Image
Implementation meeting of rural area education of Vidya Bharati Akhil Bhartiya Shiksha Sansthan
Image
Implementation meeting of rural area education of Vidya Bharati Akhil Bhartiya Shiksha Sansthan
Image
Implementation meeting of rural area education of Vidya Bharati Akhil Bhartiya Shiksha Sansthan
Image
Implementation meeting of rural area education of Vidya Bharati Akhil Bhartiya Shiksha Sansthan
Image
Implementation meeting of rural area education of Vidya Bharati Akhil Bhartiya Shiksha Sansthan
Published on

Implementation meeting of rural area education of Vidya Bharati Akhil Bhartiya Shiksha Sansthan

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा की क्रियान्वयन गोष्टी

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा की क्रियान्वयन गोष्टी 12 ,13, 14 नवंबर 2021 को नंदलाल गीता विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय- तेपला जिला अंबाला ,हरियाणा प्रांत में संपन्न हुई । इस क्रियान्वयन बैठक मैं 9 क्षेत्रों के अपेक्षित क्षेत्र संयोजक एवं सह संयोजक की उपस्थिति अपेक्षित थी जिनमें से 7 क्षेत्रों के संयोजक एवं सहसंयोजक तथा ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा के अखिल भारतीय प्रभारी, राष्ट्रीय संयोजक एवं सहसंयोजक कुल मिलाकर 13 प्रतिभागी उपस्थित रहे। शेष 2 क्षेत्र  के प्रतिभागी जो अपेक्षित थे कतिपय कारणों से उपस्थित नहीं हो सके । कुल उपेक्षित उपस्थिति 16 होनी थी जिसमें से प्रत्यक्ष उपस्थिति  13 रही।

इस कार्य गोष्ठी में कुल 13 सत्र संपन्न हुए जिनमें 1 सत्र में तेपला प्रकल्प भ्रमण तथा शेष 12 सत्रों में कार्यशाला में उपस्थित अखिल भारतीय अधिकारियों द्वारा विषय सब के  समक्ष प्रस्तुत किए गए।

प्रथम सत्र में ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा का उद्देश्य एवं कल्पना मान्यवर ड़ोंमेश्वर जी साहू (अखिल भारतीय प्रभारी ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा ) द्वारा विषय की प्रस्तुति रखी गई ।माननीय राष्ट्रीय संयोजक कैलाश चंद्र मिश्र और सह  संयोजक मान्यवर शशिकांत जी फड़के द्वारासभी विषयों की प्रस्तुति की गई। सभी सत्र चर्चात्मक रहे ।

बैठक में निर्धारित विषयों में विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता ,संस्कार ,नई शिक्षा नीति 20 20 के बिंदुओं का विद्यालय में क्रियान्वयन, विद्यालयों के आचार्य ,प्रधानाचार्य प्रबंध समिति, अभिभावक तथा पूर्व छात्रों का प्रशिक्षण एवं समाज प्रबोधन, आचार्यों का न्यूनतम वेतनमान, ग्रामीण शिक्षा के 6 आयाम जैसे स्वास्थ्य एवं साक्षरता ,स्वच्छता, समरसता, स्वावलंबन (कौशल विकास, गोपालन ,कुटीर उद्योग, जैविक कृषि, जैविक खाद ,बागवानी, माटी बर्तन कला काष्ठ  कला आदि )स्वदेशी तथा संस्कृति ,परंपरागत खेल संस्कृति परियोजना, देवपुत्र, ग्राम गौरव पत्रिका, कहानी कथा औरउनकी पुस्तक बालकों की आयु अनुसार हो तथा विद्यालय संसाधन, विद्यालय की सरकारी मान्यता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई । विषयों की चर्चा के बाद आगामी राष्ट्रीय बैठक की संभावित तिथि एवं स्थान पर भी चर्चा हुई ,यह भी तय हुआ कि इस बार प्रांत के प्रमुख और सह प्रमुख भी राष्ट्रीय बैठक में सम्मिलित होंगे l

समापन समारोह में माननीय ड़ोंमेश्वर जी साहू ने पर्यावरण ,जल, ऊर्जा संरक्षण ,कुटुंब प्रबोधन तथा समरसता विषयों पर अपने-अपने विद्यालयों में कार्यक्रमों के लिए टोली निर्माण व उनके प्रशिक्षण कैसे हो, इसकी विशेष जानकारी सबके समक्ष प्रस्तुत की। राष्ट्रीय संयोजक माननीय कैलाश चंद्र मिश्र द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं प्रबंध में लगे विद्यालय प्रबंधन जनों, विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया । शांति पाठ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के बाद सभी राष्ट्रीय अधिकारियों ,प्रतिभागियों विद्यालय प्रबंधन जन द्वारा तेपला प्रकल्प में ड्रैगन (कमलम )के पौधों का रोपण किया गया।