Inauguration ceremony of Vidya Bharati Tribal Boys Hostel Building
Image
Published on
विद्या भारती जनजाति बालक छात्रावास भवन का लोकार्पण समारोह
Inauguration ceremony of Vidya Bharati Tribal Boys Hostel Building
समीपस्थ ग्राम गवली पलासिया में विद्या भारती जनजाति बालक छात्रावास भवन का लोकार्पण समारोह रविवार को संपन्न हुआ। अतिथि द्वारा गोमाता पूजन, कलश यात्रा, पट्टी का अनावरण, कक्षों का अवलोकन किया गया। इसके बाद भूमि दानदाताओं केदार गोयल, राज किशोर गर्ग, महेश तायल, सुनील मेठी महू का सम्मान किया गया। साथ ही भवन निर्माण में सहयोगकर्ता संजय सिंह का सम्मान किया गया। कर्मयोगी आयुर्वेद पुस्तक का विमोचन भी किया गया।