Inspiring efforts of Vidya Bharati Alumni Parishad

  • Inspiring efforts of Vidya Bharati Alumni Parishad 
  • शिष्यों ने अपने शिक्षकों को कर दिया अमर, गुरु के नाम पर शुरू की छात्रवृत्ति और बनवाई लैब
  • दो करोड़ रुपये से अधिक की राशि एकत्रित
  • हमेशा रहेगा उन शिक्षकों का नाम

कुरुक्षेत्र | श्रीमद्भगवद्‌गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (एसएमबी) के पूर्व छात्रों ने अपने दो शिक्षकों को अमर कर दिया है। इन छात्रों ने गणित शिक्षक बृज लाल के नाम पर एक स्थापना की है, जिसमें विद्यार्थी पिछले दो वर्षों से अभ्यास कर रहे हैं। इसके साथ ही, अंग्रेजी विषय के शिक्षक दीनानाथ बत्रा के नाम से इंग्लिश लैब बनाने की योजना भी बनाई जा रही है।

इसके अलावा दीनानाथ वत्रा के नाम पर एक छात्रवृत्ति शुरू करने की योजना भी है। भले ही ये दोनों शिक्षक अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन इन पहलों के माध्यम से उनका नाम सदैव के लिए अमर हो गया है। इन शिक्षकों की सख्ती और अनुशासन ने छात्रों को ऐसे संस्कार दिए हैं कि कई पूर्व छात्र आज देश और विदेशों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं। कुरुक्षेत्र की धरती पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर ने 1946 में इस विद्यालय का शिलान्यास किया था।

दीनानाथ यात्रा 1964 से 1991 तक इस विद्यालय में पाले शिक्षक और फिर प्राचार्य रहे । गणित शिक्षक बृज लाल भी पढ़ाई के मामले में कड़े थे, और उनके छात्रों का मानना है कि उनकी सख्ती ही उनकी सफलता का मुख्य कारण है।