Megha Parmar, Alumni of Vidya Bharati who made a world record, was greeted
Megha Parmar, Alumni of Vidya Bharati who made a world record, was greeted
विश्व कीर्तिमान बनाने वाली विद्याभारती की पूर्व छात्रा मेघा परमार का हुआ अभिनंदन
#भोपाल। विद्याभारती के विद्यालयों से पढ़कर निकले पूर्व छात्र आज भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया मे अपना कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। ऐसा ही एक कीर्तिमान रचा है विद्याभारती के विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर अकोदिया की पूर्व छात्रा बहिन मेघा परमार ने। जिन्होंने चार महाद्वीपो के पर्वतों को फतह कर तथा समुद्र की गहराई में 147 फीट टेक्निकल क्यूबा डाइविंग कर नया विश्व कीर्तिमान बना दिया, ऐसा करने वाली मेघा परमार विश्व की एक मात्र लड़की है। साथ ही मेघा परमार माउण्ट एवरेस्ट फतह करने वाली मध्यप्रदेश की एक मात्र बेटी है। पर्वतारोही मेघा म.प्र. शासन के "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" अभियान की ब्रांड एम्बेसडर है।
पूर्व छात्रा की इस बड़ी उपलब्धि पर विद्याभारती मध्यभारत के प्रांतीय कार्यालय सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान "प्रज्ञादीप" व सरस्वती शिशु मंदिर हर्षवर्धन नगर विद्यालय में बहिन का अभिनंदन व सम्मान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित रहे विद्याभारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री भालचंद्र रावले, क्षेत्रीय मंत्री श्री विवेक शेंडेय, प्रांत संगठन मंत्री श्री निखिलेश महेश्वरी, प्रादेशिक सचिव श्री शिरोमणि दुबे, प्रांत कोषाध्यक्ष श्री मोहनलाल गुप्ता, व प्रान्त प्रमुख डॉ रामकुमार भावसार। प्रांतीय कार्यालय में बहिन ने अधिकारियों के साथ माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। साथ ही सरस्वती शिशु मंदिर हर्षवर्धन नगर विद्यालय में आयोजित समारोह में पर्वतारोही मेघा परमार ने वहाँ उपस्थित विद्यालय की पूर्व छात्राएं, अभिभावक व आचार्य दीदियों के समक्ष अपना अनुभव कथन साझा किए तथा उन्होंने अपने लक्ष्य की प्राप्ति, संघर्ष, एवं इस चुनौतिपूर्ण साहसिक यात्रा के किस्से भी साझा किए। तथा बताया की कैसे बचपन मे ही सरस्वती शिशु मंदिर में पड़ते हुए उन्हें इस प्रकार के साहसिक व कुछ विशेष कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त हुई। इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने बहिन को बधाई व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत मे प्रधानाचार्य ब्रजमोहन गुर्जर ने आभार व्यक्त किया।