Prachar Vibhag of Vidya Bharti Purvi Uttar Pradesh Concluded
Prachar Vibhag of Vidya Bharti Purvi Uttar Pradesh Concluded
विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रचार विभाग की बैठक सम्पन्न
बैठक में प्रचार विभाग की कार्य योजना को लेकर हुई चर्चा
लखनऊ। विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रचार विभाग की दो दिवसीय (9 दिसम्बर व 10 दिसम्बर) बैठक सरस्वती कुंज, निराला नगर में सम्पन्न हुई। इस बैठक में प्रचार विभाग की कार्य योजना व नई शिक्षा नीति को लेकर चर्चा हुई। बैठक में विद्या भारती हरियाणा प्रान्त के संगठन मंत्री और विद्या भारती प्रचार विभाग की केन्द्रीय टोली के सदस्य रवि कुमार जी का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ।
बैठक में चारों प्रांतों में हुए प्रचार विभाग के कार्य की समीक्षा भी हुई और नई शिक्षा नीति से सम्बंधित अभियान की जानकारी सभी ने प्रदान की। बैठक में प्रचार विभाग के अष्ट बिन्दुओं पर चर्चा की गई, जिनमें समाचार लेखन, संग्रहण, सम्पादन और प्रचार प्रसार करना, प्रांत स्तर पर पत्रिका का संपादन करना, संपादक मंडल का चयन करना, ई पत्रिका का निर्माण, सोशल मीडिया (फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर, इंस्टाग्राम आदि) का उपयोग करना, प्रांत स्तर कन्टेट निर्माण करना, वैचारिक विमर्श के साथ प्रांत स्तर पर बेवसाइट का निर्माण कर अपने कन्टेट प्रेषित करना, प्रांत स्तर पर प्रचार विभाग की टोली का निर्माण आदि विषयों पर रवि कुमार जी ने विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। सभी प्रांत प्रचार प्रमुखों को निर्देशित किया कि प्रांत स्तर पर प्रचार विभाग की टोली की नियमित बैठक की जाए। स्थानीय मीडिया संस्थानों से सम्पर्क बनाया जाए। प्रांत व संकुल स्तर पर टोली के सदस्यों की प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधित गतिविधियों का प्रचार-प्रसार होना चाहिए। श्री रवि कुमार जी ने बताया कि विद्या भारती का कार्य केवल विद्यालय चलाना नहीं है, अपितु राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली का विकास करना है। इसलिये राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधित विषयों का प्रचार हो, यह विद्या भारती के प्रचार विभाग का कार्य है।
बैठक में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय हेमचन्द्र जी, क्षेत्रीय बालिका शिक्षा प्रमुख श्री उमाशंकर मिश्र, प्रशिक्षण प्रमुख श्री दिनेश जी, क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख श्री सौरभ मिश्रा जी, क्षेत्रीय सह प्रचार प्रमुख श्री भास्कर दूबे, अवध प्रांत के प्रदेश निरीक्षक श्री राजेन्द्र बाबू जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख श्री नरेन्द्र सिंह, चारों प्रांत के प्रांत प्रचार अधिकारी व प्रांत प्रचार प्रमुख विक्रम बहादुर परिहार (काशी प्रांत), श्रवण सिंह (गोरक्ष प्रांत), योगेन्द्र प्रताप सिंह (अवध प्रांत),अखिलेश तिवारी (कानपुर प्रांत), सोशल मीडिया प्रमुख, संवाददाता के अलावा डिजिटल टीम मौजूद रही।