Ravindra Kanhere Elected Vidya Bharati National President
डॉ. रविंद्र कान्हेरे निर्वाचित हुए विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान को नया नेतृत्व मिला है। डॉ. रविंद्र कान्हेरे को संस्थान का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। डॉ. कान्हेरे एक प्रख्यात शिक्षाविद्, दूरदर्शी प्रशासक और समर्पित राष्ट्रवादी विचारक के रूप में जाने जाते हैं।
मूल रूप से भोपाल निवासी, डॉ. कान्हेरे वर्तमान में मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग की प्रवेश एवं शुल्क नियामक समिति के अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं। शिक्षा प्रशासन में आपका अनुभव अत्यंत समृद्ध और विविध है:
• आप भोज मुक्त विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति रह चुके हैं, जहाँ आपने उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और पहुँच को नया आयाम दिया।
• साथ ही, आपने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU), नई दिल्ली के प्रति कुलपति के रूप में भी उल्लेखनीय भूमिका निभाई।
आपका शैक्षणिक, संगठनात्मक और नैतिक नेतृत्व विद्या भारती की विचारधारा तथा कार्यप्रणाली को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में सहायक सिद्ध होगा। आगामी तीन वर्षों तक आप इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी निभाएँगे।