Saraswati Shishu Mandir became an excellent example of social sensitivity
सामाजिक संवेदना का उत्कृष्ट उदाहरण बना सरस्वती शिशु मंदिर रामपुर दुर्गेश्वर नंदनी को सरस्वती शिशु मंदिर में मिलेगी निशुल्क शिक्षा
करतला विकासखंड अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर रामपुरा द्वारा करोना कार्य प्रभावित ऐसे बच्चे जिनके ऊपर से माता या पिता का साया हट गया है उन्हें निशुल्क शिक्षा दी जाएगी स्कूल के आचार्य आचार्य 19वें अंगद राठिया के शोक संतप्त परिवार व उनकी धर्मपत्नी शैलेंद्र ई राठिया से मुलाकात कर सांत्वना दी साथ ही उनके बच्चे दुर्गेश राठिया कक्षा 7 तथा कुमारी नंदनी राठिया कक्षा 5 को विद्यालय में निशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया।
सरस्वती शिशु मंदिर के व्यवस्थापक ईश्वर श्रीवास ने बताया कि जिन बच्चों के माता-पिता का करो ना संक्रमण में देहांत हो गया है उनको विद्यालय में निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी।