Shri Deshraj Sharma Elected as new General Secretary of Vidya Bharti

Image
Shri Deshraj Sharma Elected as new General Secretary of Vidya Bharti
Published on

श्री देशराज शर्मा बने विद्या भारती के नये महामंत्री

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान को समर्पित, अनुशासित और अनुभवी नेतृत्व मिला है। श्री देशराज शर्मा को संस्थान का महामंत्री नियुक्त किया गया है।

श्री शर्मा ने शिशु मंदिर योजना में एक आचार्य के रूप में अपने सेवा पथ की शुरुआत की थी। अपने समर्पण, संगठन कौशल और शैक्षिक दृष्टिकोण के बल पर वे प्रधानाचार्य बने और फिर संगठन के विभिन्न दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के मंत्री के रूप में कार्यरत रहे।

उनका जीवन शिक्षण, संस्कार और राष्ट्रनिर्माण के कार्यों को समर्पित रहा है। अनुशासन, कर्मठता और समर्पण के प्रतीक श्री शर्मा के नेतृत्व में विद्या भारती का कार्य और अधिक संगठित, प्रभावशाली और राष्ट्रहितकारी बनने की आशा है।