Manak Parishad Akhil Bharatiya Karyashala

Image
SMF-SESQ Software 2.0 Akhil Bharatiya Karyashala
Image
SMF-SESQ Software 2.0 Akhil Bharatiya Karyashala
Image
SMF-SESQ Software 2.0 Akhil Bharatiya Karyashala
Image
SMF-SESQ Software 2.0 Akhil Bharatiya Karyashala
Image
SMF-SESQ Software 2.0 Akhil Bharatiya Karyashala
Image
SMF-SESQ Software 2.0 Akhil Bharatiya Karyashala
Published on

SMF-SESQ सॉफ्टवेयर 2.0 अखिल भारतीय कार्यशाला

विद्या भारती मानक परिषद द्वारा दिनांक 30,31 अगस्त 2025 को आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय कार्यशाला अक्षरा विद्याभारती मध्यक्षेत्र भोपाल में आयोजित की गई है | कार्यशाला में क्षेत्र संयोजक एवं प्रांत संयोजक कुल 33 संख्या उपस्थित रही । इस कार्यशाला में मूल्यांकन एवं असेसमेंट के नए मॉड्यूल SESQ 2.0 पर चर्चा की गई।

कार्यशाला का उद्घाटन विद्या भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कान्हेरे, अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री गोविंद चंद्र महंत और विषय विशेषज्ञ श्री केदार तपीकर पुणे से उपस्थित रहे । नए मॉड्यूल के माध्यम से स्कूल असेसमेंट, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और विद्यार्थियों के मूल्यांकन की नई पद्धति पर चर्चा की गई।

विद्याभारती मानक परिषद की अखिल भारतीय कार्यशाला के समापन अवसर पर अ.भा. अध्यक्ष श्री रविंद्र कान्हेरे, अ.भा. संगठनमंत्री श्री गोविंद चन्द महंत, विद्या भारती मध्य भारत प्रांत के संगठन मंत्री श्री निखिलेश महेश्वरी एवं वरिष्ठ प्रचारक श्री शशिकांत फड़के उपस्थित रहे ।

श्री केदार तापीकर (मास्टर ट्रेनर, पुणे ) द्वारा आगामी असेसमेंट एवं न्यू सॉफ्टवेयर के कार्य तथा विद्यालयों के बिगनिंग लेबल का असेसमेंट ऑनलाइन (न्यू सॉफ्टवेयर 2.0) के माध्यम से कैसे होगा ? इस पर दो दिवस प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया |

कार्यशाला की भूमिका श्री राकेश शर्मा (संयोजक, विद्या भारती मानक परिषद् भोपाल ) ने रखी| सॉफ्टवेयर 2.0 कैसे कार्य करेगा ? क्या पद्धति रहेगी ? तथा न्यू सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण कैसे प्राप्त होगा ? भूमिका में इस पर विस्तृत रूप से वर्णन किया गया |

कार्यशाला में श्री राजकुमार कौरव (कार्यालय प्रमुख, विद्या भारती मानक परिषद् भोपाल ) द्वारा सभी गणमान्य पदाधिकारी एवं 11 क्षेत्रो से क्षेत्र प्रमुख तथा प्रान्त प्रमुख विद्या भारती मानक परिषद् आदि महानुभावों के प्रति आभार व्यक्त किया |

#VidyaBharati #ManakPrishad