Students of Sanjay Vidya Mandir took over the charge of SP
संजय विद्या मंदिर की छात्राओं ने संभाला SP का कार्यभार
श्रद्धा सिंह चौहान बनीं एक दिन की एसपी ' सिटी'
शांभवी मिश्रा ने संभाला एसपी ग्रामीण का दायित्व
शाहजहाँपुर, 29 अगस्त 2025। नारी शक्ति मिशन के अंतर्गत शुक्रवार को संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राओं को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक दिन का विशेष कार्यभार सौंपा गया। इस अनोखे अवसर ने छात्राओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और समाज सेवा की भावना को और सशक्त किया।
विद्यालय की मेधावी छात्रा श्रद्धा सिंह चौहान ने एक दिन की एस.पी. सिटी का कार्यभार संभाला। उन्होंने पीड़ित फरियादियों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और न्यायपूर्ण कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उनके इस प्रयास से उपस्थित लोगों ने छात्रा की गंभीरता और नेतृत्व क्षमता की सराहना की।
इसी क्रम में छात्रा शांभवी मिश्रा ने एक दिन की एस.पी. ग्रामीण बनकर ग्रामीण अंचल से आए लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने विभिन्न जनसमस्याओं पर अधिकारियों से तुरंत और उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उनकी इस संवेदनशीलता और दृढ़ संकल्प से ग्रामीण जनों में भी विश्वास की भावना जाग्रत हुई।
इस अवसर पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों और विद्यालय परिवार ने दोनों छात्राओं के आत्मविश्वास एवं कार्यकुशलता की खुलकर प्रशंसा की। यह आयोजन बालिकाओं में प्रशासनिक सेवा के प्रति जागरूकता, आत्मबल और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने का एक सराहनीय प्रयास सिद्ध हुआ।