Use social media positively
Use social media positively
Vidya Bharati's kshetriya Prachar Pramukh Rajendra Kumar said that Social Media should be used positively. It is a weapon without control, it should be used for the betterment of society. 34 different level schools' Prachaar Vibhag and the editorial board of magazines took part. Ravi Kumar (Organization Minister), Ram Kumar (Head of Training), Satpal Sharma, Ramesh Sharma, Suman Batra, etc. were specially present on the occasion.
सोशल मीडिया का प्रयोग सकारात्मक रूप में हो
विद्या भारती के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख राजेंद्र कुमार ने खा के सोशल मीडिया का प्रयोग सकारात्मक रूप में होना चाहिए। यह एक बिना नियंत्रण का हथियार है इसका जितना अधिक समाज की भलाई में हो उतना ही बेहतर होगा। ३४ विभिन स्तर के विद्यालयों के प्रचार विभागों व पत्रिकाओं के संपादक मंडल ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर रवि कुमार (संगठन मंत्री ), राम कुमार (प्रशिक्षण प्रमुख), सतपाल शर्मा , रमेश शर्मा, सुमन बत्रा, आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।